लगातार इतना खराब क्यों प्रदर्शन रही है भारतीय टीम, पूर्व कोच शास्त्री ने ये कारण बता किया हैरान

img

इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन टीम से टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद भी घबराने की कोई बात नहीं है और टीम जल्द ही इस ‘वक्ती दौर’ से उबर जाएगी।

ravi shastri and rahul drevid

बता दें कि विराट के तीनों फार्मेट (वनडे, टेस्ट व टी20) से हटने के बाद इंडिया, कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल के साथ, वनडे सीरीज 0-3 से हार गई। इससे पहले भारत ने 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई थी।

पूर्व कोच शास्त्री ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि एक सीरीज हारने के बाद लोग आलोचना करने लगते हैं। आप हर मैच नहीं जीत सकते। जीत या हार लगी रहती है। बीते वर्ष टी20 वर्ल्डकप के उपरांत शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया था।

रवि ने कहा कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध सीरीज की एक गेंद भी नहीं देखी मगर उन्होंने यह मानने से मना किया कि टीम के प्रदर्शन के स्तर में गिरावट आई है। शास्त्री ने कहा कि अचानक प्रदर्शन कैसे गिर सकता है । 5 वर्ष तक आप दुनिया की नंबर एक टीम रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेंशन की कोई जरूरत नहीं है और यह असफलता एक अस्थायी दौर है।

Related News