क्यों पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों से बढ़ा रहा मेलजोल, भारतीय सेना अलर्ट पर

img

पाकिस्तान अपनी आंतकी गतिविधियों का बढ़ावा दिए जा रहा है, जिसके वजह से कई बार भारत को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि पाकिस्तान इस बार फिर कुछ बड़ा करने की साजिश कर रहा है. गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के हाथों लगातार मुंह की खाने के बाद पाक हुक्मरान अब आतंकियों से मेलजोल बढ़ाने में जुट गए हैं।

इस इनपुट के बाद और पाक सेना और सरकार के कई मंत्रियों के इन हरकतों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों की मदद से पाकिस्तान भारत में बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में है।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 27 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना के ‘पब्लिसिटी स्टंटबाज’ मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कराची में स्थित जामिया रशीदिया मदरसे का दौरा किया था। जामिया रशीदिया मदरसे का संबंध जैश ए मोहम्मद से है और सैय्यद सलाउद्दीन कई बार इस मदरसे का दौरा कर चुका है।

इतना ही नहीं, इस मदरसे का नाम 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या से जुड़ा था। इस घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने इसे आतंकी संगठन घोषित कर दिया था।

जनरल आसिफ गफूर ने इस यात्रा पर कोई सार्वजनिक पोस्ट नहीं की लेकिन कई लोगों ने जामिया रशीदिया मदरसे में छात्रों के बीच उनकी फोटो को शेयर किया। इस मदरसे की स्थापना मुफ़्ती मोहम्मद रशीद ने किया था।

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान रेंजर्स के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अहले सुन्नत वल जमात के प्रमुख औरंगजेब फारूकी से मुलाकात की थी। अहले सुन्नत वल जमात पाकिस्तान के कुख्यात सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान का हिस्सा है। यह संगठन पाकिस्तान में सैकड़ों की संख्या में शिया अल्पसंख्यकों की हत्या में शामिल रहा है।

बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर डैनियल पर्ल का शव मई 2002 में जामिया रशीदिया मदरसे से 500 गज की दूरी पर अल रशीद ट्रस्ट के स्वामित्व वाली जमीन में स्थित एक कब्र से बरामद हुआ था। माना जाता है कि इस मदरसे का संबंध अलकायदा से भी है।

मेरठ SP के वायरल वीडियो पर हंगामा जारी, अब मायावती ने कर दी ये मांग

Related News