T20 वर्ल्ड कप टीम में युजवेंद्र चहल का क्यों नहीं हुआ सिलेक्शन? कप्तान विराट कोहली ने बताया कारण

img

टी20 विश्वकप का बिगुल बज चुका है। तो वहीं टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और सभी खिलाड़ी बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में खतरनाक क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्डकप स्क्वॉड में जगह नहीं दिए जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है।

Cricketer Yuzvendra Chahal
Cricketer Yuzvendra Chahal

कप्तान का कहना है कि युजवेंद्र चहल को विश्वकप टीम से बाहर करना आसान नहीं था। युजवेंद्र की जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्डकप के लिए राहुल चाहर को मौका मिला है। कोहली ने शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए खुलासा किया कि आखिर क्यों युजवेंद्र की जगह चाहर को ज्यादा महत्व दिया है।

कप्तान कोहली ने कहा कि ये एक चुनौतीपूर्ण निर्णय था। एक वजह से हमने राहुल चाहर को टीम में शामिल करने का निर्णय़ लिया। वो इंडियन प्रीमियल लीग में बीते कुछ सालों से घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। इस बॉलर के पास स्पीड हैं।

कोहली ने आगे कहा है कि राहुल ने श्रीलंका दौरे पर और इंग्लैंड के विरूद्ध घरेलू सीरीज में मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की। चहल को बाहर रखने का फैसला हालांकि काफी कठिन था किंतु वर्ल्ड कप टीम में संख्या सीमित होती है और हर क्रिकेटर को जगह नहीं मिल सकती।

 

Related News