img

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आगाज हो चुका है। एक तरफ जहां खेल के मैदान में देश विदेश के तमाम बड़े खिलाड़ी अपने जौहर दिखा रहे हैं तो वहीं ग्राउंड के बाहर आम लोग फैंटसी लीग के जरिए करोड़ो रुपए कमा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार फैंटेसी लीग ड्रीम इलेवन में उत्तराखंड का एक युवा करोड़पति बना है। जी हां, साल 2017 से अपनी किस्मत आजमा रहे प्रशांत बोरा के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सात साल बाद उन्हें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच ने करोड़पति बना दिया है।

याद दिला दें कि अल्मोड़ा के धारानौला निवासी प्रशांत बोरा ने पिछले संडे को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच में अपनी टीम ड्रीम पर बनाई थी। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम में बुमराह को बतौर कप्तान बनाया था। बता दें, उनकी टीम को 776 प्वाइंट्स मिले और अब इसके साथ ही प्रशांत बोरा भी ड्रीम इलेवन से करोड़पति बनने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। 

--Advertisement--