img

हल्द्वानी से एक चौंकाने वाली घटना उजागर हुई है। जहां शादी के मंडप से दूल्हे और उसके पूरे परिवार को जेल जाना पड़ा है। बता दें ये मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत दूल्हे समेत छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना पुलिस को शुक्रवार रात्रि लगभग दस बजे जानकारी मिली कि पीलीकोठी हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला के मकान में नाबालिग लड़की की शादी हो रही है।

सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी हुई थी और शादी के बाद घर में प्रतिभोज चल रहा था। बता दें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों की शादी आज ही हुई है। इसके बाद पुलिस टीम ने जब दोनों के आधार कार्ड मांगे तो युवती नाबालिग पाई गई। जबकि दूल्हे की उम्र 30 साल पाई गई। सवाल जवाब के दौरान दूल्हे ने बताया कि वो हाथरस यूपी का निवासी है। वहीं दुल्हन भी नाबालिग है और कक्षा 8 में पढ़ती है।

बता दें, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दूल्हे के साथ दोनों पक्षों की तरफ से छह लोगों के विरूद्ध बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

--Advertisement--