क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह इस पार्टी में जाएंगे? क्यों लगाए जा रहे हैं ये कयास

img

पंजाब में सियासी उठा-पटक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, वहीँ इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि अमरिंदर अब कौन सा कदम उठा सकते हैं. आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अमरिंदर सिंह बीजेपी (BJP) के साथ जाएंगे?

आपको बता दें कि  किसान आंदोलन को लेकर BJP के खिलाफ पंजाब में शुरू हुई मुहिम में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सबसे बड़ी भूमिका जरूर थी. दूसरी तरफ BJP के पास पंजाब में कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है. ऐसे में पंजाब में कैप्टन और बीजेपी एक-दूसरे के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं.

वहीँ कैप्टन अमरिंदर भी राष्ट्रवाद को लेकर प्रखर हैं और बीजेपी भी राष्ट्रवाद की राजनीति करती है.अगर कैप्टन बीजेपी के साथ आते हैं तो उन्हें आंदोलनकारी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा और जल्द मोदी सरकार को मना कर किसानों के हक में फैसला करवाना होगा.

Related News