14 के बाद सब खुलेगा? समझें पीएम मोदी के संकेत

img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS को रोका जा सके, इसके लिए PM MODI ने देशभर में 21‍ दिन का लॉकडाउन किया था। आम जनजीवन तो पूरी तरह ठप हुआ ही, कारोबार की स्‍पीड भी कछुए जैसी हो गई। लॉकडाउन समाप्त होगा या नहीं, ये फैसला इस हफ्ते ले लिया जाना चाहिए।

ऐसा भी हो सकता है कि सरकार उन क्षेत्रों में अपने ऑफिसेज खोल दे, जहां कोरोना के मामले नहीं हैं। सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने इशारा किया कि लॉकडाउन के बाद, चरणबद्ध तरीके से सरकारी दफ्तर खोले जा सकते हैं। हालांकि ऐसा उन्‍हीं जगहों पर किए जाने का प्‍लान होगा जहां CORONA__VIRUS के अधिक रोगी नहीं हैं।

पीएम मोदी ने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों से इस संबंध में एक प्‍लान तैयार करने को कहा है। लॉकडाउन की सबसे बुरी मार पड़ी किसानों पर, जिनकी फसलें कटने वाली थीं या कट कर खेत में पड़ी थीं। लॉकडाउन में वे परेशान हैं, करें तो क्‍या करें। ऐसे किसानों की सहायता के लिए PM MODI ने अपने मंत्र‍ियों को एक खास सलाह दी।

पढ़िएःपहली बार प्रधानमंत्री मोदी को मिला लालू के बेटे का साथ, तेजप्रताप ने किया ये कार्य

सोमवार को वह वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अपने साथियों से जुड़े थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे एप आधारित कैब/टैक्सी की तरह ‘ट्रक एग्रीगेटर्स’ जैसे इनोवेटिव तरीके का प्रयोग कर किसानों को मंडियों से जोड़ें।

Related News