चयनकर्ताओं ने अहम फैसला लेते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को टी ट्वेंटी टीम से बाहर कर दिया है। जी हां, वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टी ट्वेंटी टीम में रोहित विराट का नाम शामिल नहीं है। माना जा रहा है कि बोर्ड फटाफट फॉर्मेट के लिए युवा टीम तैयार कर रहा है। मगर अगर आप कोहली के बीते 5 सालों के आंकड़ों पर गौर करेंगे तो आपको खुद लगेगा कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली कुछ वक्त के लिए आउट ऑफ फॉर्म हुए थे, मगर अब वे पूरी तरह से लय में लौट चुके हैं।
बीते वर्ष अफगानिस्तान के विरूद्ध उन्होंने अपने टी ट्वेंटी करियर का बेस्ट स्कोर भी बनाया था। एशिया कप के दौरान कोहली ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 122 रन की नाबाद पारी खेली थी। इतना ही नहीं विराट के पिछले पांच सालों के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट और लगभग 58 की औसत से एक हज़ार 906 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 142 चौके और 71 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप की बात करें तो भले ही टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो मगर कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वे पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 296 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बीसीसीआई ने युवाओं से भरी एक टी ट्वेंटी टीम तैयार कर ली है जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है जबकि उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। मगर इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में ही यंग प्लेयर्स अपना बेस्ट प्रदर्शन कर पाते हैं।
कई बार जब विराट या रोहित जैसे बल्लेबाज एक छोर संभालते हैं तो दूसरे छोर पर युवा खिलाड़ी खुलकर खेलता है और उसको कॉन्फिडेंस भी मिलता है। विराट तो अपने बेस्ट फॉर्म में हैं और ऐसे में उनका टी ट्वेंटी टीम से बाहर होना यकीनन टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नुकसान हो सकता है।
--Advertisement--