कैंसिल होगा इंडिया-पाकिस्तान का मैच? कश्मीर में कत्लेआम होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने छेड़ दी बड़ी बहस

img

मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि इंडिया और पाकिस्तान के मध्य मुकाबला नहीं होना चाहिए। इस पर दोबारा से सोच विचार करने की आवश्यकता है। गिरिराज ने कहा कि पाकिस्तान का आंतकवादी चेहरा विश्व के सामने आ चुका है। इसका परिणाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।

india cricket team vs pakistan cricket team

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बीते कल को जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर शोक सभा में शामिल होने के बाद मीडिया से वार्तालाप के दौरान ये बातें कहीं।

मोदी सरकार के मंत्री ने कहा, जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले को देखते हुए भविष्य में होने वाले इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार फिर से विचार करने की आवश्यकता है। रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं। मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में दहशतगर्दों द्वारा एक गोलगप्पे बेचने वाले को निशाना बनाया गया था, युवक की मृत्यु हो गई थी। बिहार के बांका के रहने वाले इस युवक के पिता ने भी मांग की है कि टी-20 विश्व कप में इंडिया-पाकिस्तान का जो मैच होना है, उसे कैसिंल कर देना चाहिए।

Related News