कोरोना सुरक्षित व प्रभावी, अफवाहों पर ध्यान न दें : स्वास्थ्य मंत्रालय

img

भारत में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोराना टीके फ्री दिए जाने के पहले दिन रिकॉर्ड 86।16 लाख टीका लगाया गया। कोरोना वायरस के विरूद्ध सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम को तेज कर दिया है। हालांकि इस बीच लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद नपुंसकता और बांझपन का भय सता रहा है, जिस पर सरकार ने जवाब दिया है।

vaccination

भारत सरकार ने सोमवार को दोहराया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से मर्दों एवं स्त्रियों के बांझपन का शिकार होने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और इंजेक्शन सुरक्षित व प्रभावी हैं। मर्दों को नपुंसक बनाने वाली बात फर्जी है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आईं खबरों में कोरोना वैक्सीनेशन के चलते प्रजनन आयु के लोगों के बीच बांझपन को लेकर चिंता जतायी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते कई दिनों में मीडिया में आईं कुछ खबरों में नर्सों सहित स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के एक वर्ग में कई अंधविश्वासों एवं मिथकों की व्यापकता को उजागर किया गया है। पोलियो और खसरा-रूबेला के विरूद्ध वैक्सीनेशन अभियान के दौरान भी इस तरह की फर्जी सूचना फैलाई गईं थीं।

 

Related News