दुनिया को नरक बनाने के लिए एक तरफ पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देश आतंकियों को दिन रात तैयार कर रहा है तो दूसरी तरफ उसका पालतू खालिस्तान। एक के बाद एक हरकतें कर अपनी कुटाई को दावत दे रहा है।
दरअसल लगातार दुनिया के कोने कोने में खालिस्तानी आतंकियों की मौत हो रही है। कभी पाकिस्तान में छिपे आतंकी की तो कहीं दूसरे देश में छिपे आतंकी की। और इसी से खालिस्तानी बौखला गए हैं और कनाडा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी सिर उठाने लगे हैं। यहां पर भारतीय दूतावास और काउंसल जनरल पर खालिस्तानियों ने पोस्टर्स लगाए हैं।
इन पोस्टर में साफ देखा जा सकता है कि कैनेडा में मारे गए खालिस्तानी लीडर निज्जर को शहीद करार दे रहे हैं। और तो और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रहमोकरम पर चलने वाले खालिस्तानी। ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ महीने से काफी आक्रामक हो गए हैं। दरअसल, इन खालिस्तानियों ने अपने बेशर्मी से भरे पोस्टर्स में भारत के ऑस्ट्रेलिया में राजदूत मनप्रीत वोहरा और काउंसल जनरल डॉक्टर सुशील कुमार की फोटो लगाई है।
इतना ही नहीं भारत नाम से काफिले वाले इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान के इन पालतू खालिस्तानियों ने इसके साथ ही एके 47 दिखाई जो किल इंडिया पर हमला करते नजर आ रही हैं।
बता दें, इन दिनों ऑस्ट्रेलिया खालिस्तानी गतिविधियों का गढ़ बन गया है। खुद विदेश मंत्री ने एक बार फिर कह दिया कि खालिस्तान समर्थकों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा और कनाडा, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को इन्हें इतनी छूट नहीं देनी चाहिए। भारत जल्द ही खालिस्तान को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है।
--Advertisement--