फिलिस्तीनी संगठन हमास को मिटाने में जुटे इजराइल ने एक नया प्लान तयार किया है यहूदी फ़ौज ने पंप मंगा लिए हैं और उनके माध्यम से हमास के बनाए बंकरों और सुरंगों में पानी भरा जा रहा है। इजराइयी आर्मी ने बताया ऐसे ऐक्शन पर या तो हमास के जंगजू सुरंगों से बाहर निकलेंगे या फिर वे अंदर ही मारे जाएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर मध्य में उत्तर गाजा में यहूदी फ़ौज ने पांच पंप मंगाए थे। इसके जरिए कुछ सुरंगों में कुछ घंटों में ही हजारों क्यूबिक मीटर पानी भरा गया था। अब इजरायल ने इस कारवाई को और तेज करने का निर्णय लिया है।
किंतु अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इजरायल सभी बंधकों की रिहाई से पहले ही पूरे गाजा में ये अभियान चलाएगा या नहीं। इसकी वजह यह है कि इजरायल का मानना है कि हमास ने कैदियो को महफूज जगहों और सुरंगों में छिपा रखा है। ऐसे में सुरंग में पानी भरा जाएगा या फिर बंधकों की रिहाई तक इंतजार होगा। इसे लेकर विचार किया जा रहा है।
एक अमेरिकी अफसर ने कहा कि ये मंसूबा सही है। हमास को कमजोर करना अहम है और उसके लिए हर युक्ति अपनानी होगी।
--Advertisement--