राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? सरकार ने दिया ये बयान

img

राजस्थान॥ जिस तरह से कोविड-19 एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, तो वहीं ऐसे में लॉकडाउन लगने की अफवाहें भी आम हो गई हैं। जिसे लेकर राजस्थान की जनता बहुत परेशान हो गई थी। अब ऐसे में गहलोत सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन लगेगा या नहीं।

lockdown

जानकारी के मुताबिक राजस्थान में कोरोना की रफ्तार निरंतर बढ़ती जा रही है। सोमवार को 602 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले पांच दिन में 185 प्रतिशत की दर से कोरोना बढ़ा है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर पिछले साल 22 मार्च कोरोना की दस्तक के साथ ही जनता कर्फ्यू लागू किया गया था। सोमवार को जनता कर्फ्यू के 1 वर्ष हो गए। अब तक कुल 326026 कुल संक्रमित मिले हैं। वहीं मौतों की तादाद 2803 हो गई।

सीएम राजस्थान ने सोशल मीडिया पर कहा कि सिंगापुर समेत कई मुल्कों ने कोरोना कंट्रोल के लिए बड़े जुर्माने और कड़ी सजा का प्रावधान किया था। वर्तमान में वहां अभी स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। भारत में भी कई प्रदेशों ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बड़े जुर्माने लगाए हैं। राजस्थान सरकार ने अब तक इसी तरह के कदम नहीं उठाए, किंतु कोविड प्रोटोकॉल सही ढंग से फॉलो नहीं होने के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राजस्थान में फिलहाल अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा। लेकिन सख्ती जरूरी जारी रहेगी।

Related News