क्या Virat Kohli मानेंगे इस पूर्व कप्तान की सलाह, खराब फार्म से उभरने के लिए दी ये टिप्स

img

मुंबई, 24 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि खराब फार्म से परेशान विराट कोहली को अभी खेल से ब्रेक ले लेना चाहिये। विराट आईपीएल के 15 वें सत्र में दूसरी बार बिना कोई रन बनाये पेवेलियन लौटे। अजहर ने कहा कि विराट ने पिछले कुछ समय में काफी क्रिकेट खेला है।

Virat Kohli

आपको बता दें कि अजहर को लगता है कि विराट को अपने को तरोताजा रखने के लिए 2-3 मैचों का ब्रेक लेना चाहिए। इससे वह असफलताओं के बारे में नहीं सोचेंगे और सकारात्मक क्रिकेट खेलते रहेंगे। अजहरुद्दीन ने कहा, ‘दरअसल मुझे लगता है कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेल लिया है।

वहीं कई लोगों का कहना है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में पर्याप्त ब्रेक लिए हैं पर अगर आप लगातार आईपीएल खेलेंगे तो थकान होगी ही। मुझे लगता है कि उनका फुटवर्क काफी धीमा हो गया है। एक खिलाड़ी या इनसान के तौर पर जब मैं उन्हें खेलते देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें 2-3 मैचों का ब्रेक लेना चाहिए और अपने को तरोताजा रखा चाहिए।’

अजहर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी रन नहीं बना रहा है तो उस पर अगले मैच में रन बनाने का दबाव होता है और अगर वह लगातार असफल होता रहे तो यह सिलसिला चलता रहता है। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली की क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है पर हर खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान ब्रेक की जरूरत होती है।

अजहरुद्दीन ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट का फुटवर्क सही नहीं था इसी वजह से मार्को येनसन की गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और दूसरी स्लिप में वह कैच आउट हुए। अजहर ने कहा, ‘जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं तो आप पर अगले मैच में हमेशा रन बनाने का दबाव होता है और यह चलता रहता है लेकिन जब आप दो-तीन मैचों का ब्रेक ले लेते हैं तो आपका दिमाग तरोताजा होता है जिससे रन बनाने में सहायता मिलती है।’

Related News