कंघी और स्केल की मदद से ऐसे लगाएं बेहतरीन मेंहदी जिसे देख सब होंगे दंग

img

भारत में ही नहीं मेहंदी लगाने, लगवाने का ट्रेंड अब कई देशों में भी देखने को मिल रहा है खासतौर से मीडिल ईस्ट में। इन जगहों पर मेहंदी का डिज़ाइन सिंपल जरूर होता है लेकिन ये देखने में बहुत ही खूबसूरत और यूनिक लगते हैं।

अरेबिक और जियोमेट्रिक जिसे मोरक्कन मेहंदी के नाम से भी जाना जाता है ये दो बहुत पॉपुलर मेहंदी डिज़ाइन्स हैं। अरेबिक मेहंदी तो बेल की तरह लगाई जाती है ये आसान होती है और इसे खुद से लगाने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होती, लेकिन जियोमेट्रिक मतलब मोरक्कन देखने में मुश्किल लगती है।

ऐसा लगेगा कि इसे खुद से लगा पाना तो कहीं से भी पॉसिबल नहीं। लेकिन आज हम आपको सिंपल तरीके से मोरक्कन मेहंदी लगाना बताएंगे। जो आप खुद से ही लगा सकती हैं। लगाने के बाद ये और ज्यादा अच्छी लगेगी हाथों पर।

आपको चाहिए होंगी ये तीन चीज़ें-

मेहंदी कोन, मोटे दांतों वाली कंघी और स्केल

ऐसे लगाएंगे मोरक्कन मेहंदी

स्टेप- 1

सबसे पहले कलाई पर कंघी रखकर इसे दांतों का सहारा लेते हुए मेहंदी से लकीरें खींच लें।

एक लकीर बड़ी तो दूसरी लकीर उससे थोड़ी छोटी होनी चाहिए।

स्टेप- 2

दोनों साइड लाइन बनाने के बाद इन्हें कुछ इस तरह मिलाएंगे। जिससे एक डिज़ाइन तैयार हो जाएगी।
इस डिज़ाइन को आगे कुछ इस तरह बढ़ाएंगे।

स्टेप- 3

लाइन्स के किनारे तीन पत्तियों वाले फूल से पूरी करें। मोरक्कन डिजाइन में फूल, पत्तियों का कम इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसे जितना सिंपल और छोटा रखेंगे उतना ही जियोमेट्रिक शेप हाइलाइट होता है।

स्टेप- 4

अब स्केल की मदद से हथेली पर कुछ इस तरह का डिजाइन बनाएंगे।

बॉक्स के अंदर बॉक्स और उसमें कुछ इस तरह का डिजाइन बनाएं। आप कुछ और भी डिजाइन इसमें भर सकती हैं ये बस एक आइडिया है।

हथेलियों के बाद उंगलियों को मेहंदी से सजाएं-

कलाई और हथेली से मिलती-जुलती डिजाइन ही उंगलियों पर भी होनी चाहिए। इससे अलग हुआ तो मेहंदी पूरी होने के बाद मजेदार नहीं लगेगी। ये लीजिए सज गए आपके हाथ मोरक्कन मेहंदी डिज़ाइन से। देखने में सिंपल भले ही लग रही हो लेकिन ये मेहंदी दुल्हनें भी लगा सकती हैं बस डिज़ाइन थोड़ा और हैवी कर सकते हैं। खुद से किसी फंक्शन में मेहंदी लगाना हो तो बिंदास होकर मोरक्कन डिज़ाइन का ऑप्शन चुनें।

Related News