कोरोना वायरस से हो गई थी महिला की मौत, फिर श्मशान घाट में हो गई जिंदा!

img

नई दिल्ली॥ COVID-19 के कारण लाखों मर चुके हैं इसी के साथ आए दिन लोगों की मौत की खब़रे आ रही है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक COVID-19 महिला की मौत हो गई लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये हैं कि जब उसका अन्तिम संस्कार किया जा रहा था तब वो अचानक से उठ खड़ी हुई। जिससे शमशान में उपस्थित लोग उसे छोड़कर भाग गए।

Uttrakhand corona

ये मामला इक्वाडोर का है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, यहां COVID-19 पीड़ित एक महिला की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार वो जिंदा हो गई। 74 वर्षीय अल्बा मारूरी को एक महीने पहले बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन तीन हफ्ते तक वह अपने होश नहीं आई तो उसके चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घरवालों ने अल्बा मारूरी का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

आखिर बात ये हुई कि हॉस्पिटल प्रशासन ने उनके परिजनों को मुर्दाघर में एक शव दिखाकर उसकी पहचान करने के लिए कहा था, लेकिन कोरोना के डर से कोई भी उसके करीब नहीं गया। शव का चेहरा बिना देखे ही उसे उठाकर ले गए और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद असली अल्बा मारूरी महिला को अचानक से होश आया तो हॉस्पिटल के कर्मचारी सब चौंक गए।

पढि़ए-अब होगा कोरोऩा का जड़ से सफाया, हिंदुस्तान के इस अस्पताल ने पाई सफलता, वायरस को मारने वाले वैक्सीन का ट्रायल हुआ सफल

उन्होंने उसके घरवालों को सूचना दी तो घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अस्पताल की इस लापरवाही से खास नाराज परिजनों ने किसी अन्य महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बारे में बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। और इसके परिवार वालों से माफी भी मांग रहे हैं। अब परिवार हॉस्पिटल के विरूद्ध मुकदमा करने जा रहा है।

Related News