Organ Trafficking: अस्पताल में महिला की हुई मौत, फिर उसके शव के साथ जो हुआ वह जान आप भी डर जाएंगे

img
उत्तरपाड़ा। एक महिला की तबियत खराब हुई तो परिजन उसे लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चला लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद महिला के परिजनों को अस्पताल प्रशासन ने शव सौंपा फिर घर आकर महिला के परिजनों ने देखा तो उसके शरीर (body) पर कटने के निशान थे जिसके बाद महिला के अंग (bodies parts) तस्करी (Organ) का बड़ा खुलासा हुआ। घटना हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थानांतर्गत हिन्दमोटर क्षेत्र है। शनिवार को श्रीरामपुर महकमा अदालत ने जांच के निर्देश दिए।
human organ trafficking case
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिन्दमोटर के कोतरंग के धर्मतल्ला इलाके की निवासी महिला मौमिता चक्रवर्ती की तबियत हाल ही में बिगड़ जाने के बाद उन्हें हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुक्रवार को अस्पताल की ओर से महिला के परिजनों को बताया गया कि मौमिता की मौत हो गई है। इसके बाद अस्पताल ने पैक करके महिला का शव उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
जान बचाने के लिए इस देश में मुस्लिमों को खाना पड़ता है सूअर का मांस, हो रही बड़ी क्रूरता
घर आकर मौमिता के परिजनों ने देखा के महिला के पेट के पीछे एक कटने का निशान था। मौमिता के परिजनों को यह संदेह हुआ कि मौमिता का कोई आपरेशन नहीं हुआ था तो उसके शरीर (body) पर कटने का निशान कहां से आया। इसके बाद मौमिता के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया और पुलिस से शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की।
पुलिस ने मौमिता के परिजनों को अदालत से उसके शव के पोस्टमार्टम का निर्देश लेकर आने को कहा। इसके बाद मौमिता के परिजन शनिवार को श्रीरामपुर महकमा अदालत  पहुंचे जहां अदालत ने पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया।
Related News