सरकार की इस स्कीम से औरतें कमा सकती हैं 48 हजार रुपए, जानें कैसे मिलेगा लाभ

img

योगी सरकार ने नारियों को स्वावलंबी एवं उनकी आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए एक ऐसी स्कीम की शुरुआत की है, जिससे वो प्रति माह घर बैठे कुछ रुपए कमा (Earned) सकती हैं। आईये जानते हैं उस स्कीम के बारे में।

safe_image

नारियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए योगी गर्वमेंट ने बैंकिंग करेस्पांडेंट योजना (BC Sakhi Yojana) शुरू की है। ये स्कीम उन औरतों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो अन्य सरकारी स्कीमों के फायदों से वंचित रह जाती हैं। स्कीम के माध्यम से औरतें बैंकिंग एजेंट के रूप में काम कर 48 हजार रुपए प्रति वर्ष कमा सकती हैं। इतना ही नहीं बल्कि योगी सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत फीमेल एजेंट को एक्स्ट्रा कमीशन एवं कई अन्य सेवाएं भी मिलती हैं।

इस प्रकार करें अप्लाई

जानकारी के मुताबिक उपर्युक्त स्कीम का फायदा राज्य के गांवों में रहने वाली औरतों को होगा। आवेदक हाई स्कूल पास होना चाहिए। उन्हें ऑनलाइन चीजों की सूचनाएं होनी चाहिए। स्कीम के अंतर्गत फीमेल्स एजेंट को प्रशिक्षित किया जाता है। औरतों का काम होगा कि वे गांवों में लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्‍ध कराएं।

इन पर गांव के लोगों को बैंकिंग के लिए जागरूक करने की भी जिम्‍मेदारी होगी। स्कीम के अंतर्गत चुनी गई महिलाओं को छह महीने तक प्रति माह चार हजार रुपये की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा लोगों को बैंकिंग लेनदेन कराने के लिए कमीशन भी मिलेगा।

बीसी सखी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को बीसी सखी ऐप पर रजिस्टर करना होगा। ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इसी वेबसाइट पर वीजिट करें। बता दें कि इसी स्कीम के तहत सीएम योगी 58,000 महिलाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य करेंगे।

 

Related News