महिलाएं 2-4 लाख लेकर लगाती हैं यौन उत्पीड़न के आरोप, BJP सांसद के बिगड़े बोल

img

नई दिल्ली ।। यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #MeToo अभियान के तूफान ने जोर पकड़ लिया है। कई महिलाओं ने मनोरंजन और मीडिया जगत में यौन शोषण से जुड़े अपने डरावने अनुभव साझा किए। पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए जिसके साथ सोशल मीडिया पर नये नामों की बाढ़ सी आ गई।

इसी बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि यौन उत्पीड़न और शोषण को लेकर मन में बना हुआ गुस्सा कभी नहीं जाता। इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी सांसद उदित राज ने भी टिप्पणी की है।

पढ़िए- धोनी के संन्यास को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिया बड़ा बयान, खुद धोनी भी जानकर हो जाएंगे हैरान

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘#MeToकैम्पेन जरूरी है, लेकिन किसी व्यक्ति पर 10 साल बाद यौन शोषण का आरोप लगाने का क्या मतलब है? इतने सालों बाद ऐसे मामले की सत्यता की जांच कैसे हो सकेगी? जिस व्यक्ति पर झूठा आरोप लगा दिया जाएगा उसकी छवि का कितना बड़ा नुकसान होगा ये सोचने वाली बात है।गलत प्रथा की शुरुआत है।’

#MeToकैम्पेन जरूरी है लेकिन किसी व्यक्ति पर 10 साल बाद यौन शोषण का आरोप लगाने का क्या मतलब है ? इतने सालों बाद ऐसे मामले की सत्यता की जाँच कैसे हो सकेगा?जिस व्यक्ति पर झूठा आरोप लगा दिया जाएगा उसकी छवि का कितना बड़ा नुकशान होगा ये सोचने वाली बात है।गलत प्रथा की शुरुआत है।

उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सांसद ने कहा कि #MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह कैसे संभव है कि कोई लिव-इन रिलेशन में रहने वाली लड़की अपने पार्टनर पर कभी भी रेप का आरोप लगाकर उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करा दे और वो व्यक्ति जेल चला जाए। इस तरह की घटना आए दिन किसी न किसी के साथ हो रही हैं। क्या यह ब्लैकमेलिंग के लिए नहीं इस्तेमाल हो रहा?’

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी नेता ने कहा, ‘महिलाएं आम तौर पर किसी व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाने के लिए 2 से 4 लाख रुपये लेती हैं, फिर किसी दूसरे व्यक्ति को चुन लेती हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि यह मनुष्यों की प्रकृति में है। लेकिन क्या महिलाएं परफेक्ट हैं? क्या इसका दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है? इस वजह से किसी व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाता है।

फोटो- फाइल

Related News