उत्तराखंड में मचा बवाल, इन महिलाओं ने सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान का किया समर्थन

img

देहरादून॥ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस पर दिए बयान के समर्थन में महिलाएं और सांसद प्रतिनिधि आगे आए हैं। इन लोगों का कहना है कि सीएम के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। समाज को सनातन भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

Tirath Singh Rawat

जिला महिला BJP की पूर्व अध्यक्ष और ग्राम प्रधान बैंग्वाड़ी मधु खुगसाल का कहना है कि यह दुर्भाग्य है कि उनके सकारात्मक संदेश को देश भर में नकारात्मक रूप से पेश किया जा रहा है। मधु ने कहा उनकी दो बेटिया हैं। उनकों सुसंस्कारित करने की जिम्मेदारी उनकी है। वह कभी पसंद नहीं करेंगी कि उनकी लड़कियां ऐसे कपड़े धारण करें। मुख्यमंत्री ने बच्चों को सनातन भारतीय संस्कृति अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

समर्थ नारी-समर्थ भारत संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम चमोली ने कहा कि समाज में फटे कपड़ों का फैशननुमा दाग लग चुका है। इसका समर्थन किसी भी सूरत में नहीं किया जा सकता। सीएम के बयान पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। सासंद प्रतिनिधि ओपी जुगराण ने कहा है कि जेएनयू का टुकड़े टुकड़े गैंग मुख्यमंत्री के बयान को नकारात्मक रूप से प्रचारित कर रहा है।

 

Related News