Women’s IPL: अगले साल खेला जा सकता है महिला आईपीएल, BCCI ने रखा प्रस्ताव

img

मुम्बई, 26 मार्च। भारत में अब अगले साल से महिला क्रिकेटरों के लिए भी आईपीएल (Women’s IPL) शुरु होना तय माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल से छह टीमों के महिला आईपीएल का एक प्रस्ताव रखा था जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल ने स्वीकार कर लिया।

Women's IPL

बीसीसीआई के अनुसार महिला क्रिकेटरों के लिए छह टीम वाला एक ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट शुरू होगा। इसमें पहली वरीयता वर्तमान आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को दी जाएगी हालांकि इस साल सामान्य महिला ट्वेंटी-20 मुकाबले वाला टूर्नामेंट ही खेला जाएगा। गवर्निंग काउंसिल के अनुसार देश में महिला आईपीएल (Women’s IPL) क्रिकेट के लिए अच्छी संभावनाएं हैं।

इसके तहत आईपीएल की वर्तमान फ्रेंचाइजी से पूछा जाएगा कि क्या उनके पास महिला टीम हो सकती है। इस टीम की संभावना समाप्त होने के बाद ही बीसीसीआई अन्य पार्टियों को फ्रेंचाइजी लेने के लिए बुलाएगी। पिछले काफी साल से देश में महिला आईपीएल (Women’s IPL) की मांग की जा रही है। इससे उभरती हुई महिला क्रिकेटरों को आगे आने का मंच मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें दुनिया भर की खिलाड़ियों के साथ खेलने का भी अवसर मिलेगा।

Mark Wood से IPL में लखनऊ की टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद, महंगे खिलाड़ियों में शामिल

Related News