कर्नाटक में हुए विधानसभा इलेक्शन के परिणाम शनिवार को घोषित हो गए। इसी दिन उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के नतीजे भी घोषित किए गए। इसमें बीजेपी की जीत हुई। मगर मतगणना से पहले हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हर तरफ मातम छाया हुआ है.
उप्र में नगर निगम चुनाव की मतगणना शनिवार को हुई। पूरे प्रदेश के साथ सुल्तानपुर के कादीपुर नगर पंचायत के निराला वार्ड नंबर 10 में भी मतगणना की गई. निर्दलीय उम्मीदवार संतराम सोनकर जीत गए और सदस्य के रूप में चुने गए। मगर न तो कार्यकर्ताओं ने और न ही उनके परिवारों ने उनकी जीत का जश्न मनाया. क्योंकि शुक्रवार को मतगणना से एक दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
नगर पंचायत चुनाव में संतराम सोनकर को कुल 217 मत मिले। जबकि उनके विपक्षी प्रत्याशी रमेश कुमार को 2014 वोट मिले थे। इस चुनाव में सोमकर तीन मतों से जीते थे। मगर इस जीत को देखने के लिए वे इस दुनिया में नहीं रहे।
बीते शुक्रवार को आम के बगीचे में काम करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसमें उनकी मौत हो गई। वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो बेटे और पांच बेटियां हैं। उनके असामयिक निधन के कारण निराला वार्ड नंबर 10 में पुन: चुनाव कराया जाएगा.
--Advertisement--