अजब-गजब: तीन मुंह वाला सांप देख हैरान हुए लोग, हकीकत पता चली तो…

img

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई ऐसी तस्वीर वायरल हो जाती है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तीन सांप दिख रहे हैं। उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों वे बेहद गुस्से में है लेकिन सच ये है के ये सांप नहीं बल्कि एक कीट है जो बिलकुल सांप जैसा दिख रहा है और बेहद खतरनाक है लेकिन हकीकत में ये खतरनाक बिलकुल भी खतरनाक नहीं है बल्कि बहुत ही साधारण कीट है।

SNAKE

इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने साझा किया है। इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि जैसा कई बार कुछ चीजें दिखती हैं, वैसी होती नहीं हैं। यह पता चला कि ये सांप की तिकड़ी नहीं बल्कि कीट-पतंग हैं। इस कीट का नाम एटाकस एटलस है जिसे एटलस मॉथ के नाम से भी जाना जाता है। ये कीट सबसे बड़े ज्ञात लेपिडोप्टेरा में से एक है। इस कीट प्रजाति में तितलियां और पतंगे पाए जाते हैं।

दरअसल एटाकस एटलस दुनिया की सबसे बड़ी तितलियों में से एक है और अपने वयस्क चरण में एक लक्ष्य के साथ केवल दो सप्ताह तक रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कीट अधिकतर एशिया में पाया जाता है। फिलहाल जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ, लोग इसपर कमेंट करने लगे और सोचने लगे कि यह कौन सा सांप है।

Related News