Work Assessment : BJP के सांसदों के काम की समीक्षा किसलिए ?

img

भाजपा (BJP) के केंद्रीय संगठन ने राज्य के अपने सांसदों की ग्रेडिंग शुरू की है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के नौ सांसद हैं। इन सांसदों के कामकाज की रिपोर्ट केंद्रीय संगठन ने मांगी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सांसदों को गांव-गांव पहुंचने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके लिए विशेष तौर पर एक बैग तैयार किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय सांसद की तस्वीर लगाई गई है। प्रदेश के भाजपा (BJP) सांसदों में कुछ काफी सक्रिय हैं।

BJP Central

राजनांदगांव के BJP सांसद संतोष पांडेय मानसून सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ सांसद गोमती साय भी बेहतर परफार्मेंस कर रही हैं। सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि गरीब परिवारों को दीपावली तक राशन उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार ने व्यवस्था की है। इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ गांव-गांव जा रहे हैं।
आदिवासी अंचल में केंद्र सरकार की योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है, इसका भी आकलन किया जा रहा है।

राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कई इलाकों में पीएम आवास से लेकर केंद्र सरकार की अन्य योजनाएं नहीं पहुंच रही है। यह सभी रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को सौंपी जाएगी। भाजपा (BJP) के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बस्तर में होने वाले भाजपा के चिंतन शिविर में भी सांसदों के परफॉर्मेंस को चेक किया जाएगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव में कमजोर स्थिति के कारण अब केंद्र सरकार सांसदों के माध्यम से विकास की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि केंद्र की योजनाओं का जिम्मा सांसदों को सौंपा गया है।

Gold Investment : पेपर गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका जानें जरुर
Kajari Teej Katha: पति के दीर्घायु और संतान सुख के लिए, पढ़ें कजरी तीज व्रत कथा
Monsoon India: ये 05 गलतियां आपकी सेहत बिगाड़ सकती हैं, जानिए कैसे
Uttarakhand Post Office Recruitment : ग्रामीण डाक सेवक की 581 रिक्तियों के लिए आवेदन
Indian Railway Info : जानिए कब से है एक और तेजस ट्रेन के चलने की संभावना ?
Jharkhand: मुख्यमंत्री का स्थानीय और जनजातीय भाषा से कितना लगाव !
Related News