Working Journalist of India के वेबिनार में उठी प्रेस कमीशन के गठन की मांग

img

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। भारतीय मजदूर संघ (Indian labor union) से संबद्ध वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यू.जे.आई.) के तत्वाधान में रविवार को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार के.एन. गुप्ता रहे और अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने की।

Work Journalist of India webinar

मुख्य वक्ताओं में एफसीसीआई के सचिव मुनीश गुप्ता, टी.एन.आई. के मुख्य संपादक सत्यम श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पत्रकार पी.एस. थपलियाल के साथ राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र भंडारी प्रमुख रहे। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से नए प्रेस कमीशन के गठन की मांग जोरदार ढंग से उठाई।

वरिष्ठ पत्रकार के.एन. गुप्ता ने नए प्रेस कमीशन के गठन पर जोर दिया तथा पत्रकारों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई। नरेन्द्र भंडारी ने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सरकार से ई-पेपर, मीडिया कमीशन, पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर, सुरक्षा आदि विषयों पर सरकार को ज्ञापन देने तथा मिलकर बात करने का आश्वासन दिया।

मुनीश गुप्ता ने मीडिया की स्वतंत्रता, ई-पेपर का भारत में भविष्य एवं उसकी रूपरेखा तथा अन्य विकशित देशों में इसका क्या स्वरूप है आदि विषय पर चर्चा की। सत्यम श्रीवास्तव ने पत्रकारों की स्वतंत्रता, प्रेस कौंसिल और पत्रकारों की सुरक्षा पर अपने विचार रखे। थपलियाल ने पत्रकारिता के मूल्यों तथा पत्रकारिता के गिरते आचरण पर चिंता जताई।

दो घंटों तक चले इस वेबिनार में पत्रकारों और पत्रकारिता से संबंधित विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई। ई-पेपर, प्रेस कमीशन, पत्रकारों का राष्ट्रीय रजिस्टर आदि ऐसे विषय हैं जिसे आज तक किसी भी संगठन ने नहीं उठाया है। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने इस पर पहल की है।

इस कार्यक्रम में देशभर से पत्रकार जुड़े जिसमें बिहार से सरोज आचार्य, उत्तराखंड से संजय अग्रवाल, दिल्ली से देवेंद्र सिंह तोमर, चंडीगढ़ से मंगल टाइम्स के संपादक आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन डब्ल्यू.जे.आई. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कियाा।

Related News