आज से भारत की सभी बैंकों में होगा काम शुरू, इस वजह से लिया गया ऐसा फैसला

img

नई दिल्ली ।। CORONA के चलते पूरे देश के बैंकों को करीब-करीब बंद सा कर दिया गया था लेकिन सोमवार यानि आज से एक बार फिर देशभर की सभी बैंक ब्रैंचेज में काम करने के आदेश दिये गए हैं। दरअसल महीने का आखिर आ चुका है और इस वक्त सैलेरी और पेंशन पेमेंट जैसे कामों के चलते वर्क प्रेशर बहुत होता है।

इतना ही नहीं वित्तीय वर्ष की समाप्ति और सरकारी मदद को लोगों के खाते में पहुंचाने के लिए बैंको का खुलना अहम है। जिसके चलते ये निर्णय़ लिया गया है। ये आदेश वित्तीय सेवा विभाग द्वारा दिया गया है ताकि लोगों को रुपए की कमी न झेलनी पड़े। हालांकि बैंको में काम 10-2 बजे तक ही होगा।

अब तक CORONA के चलते बैंकों ने क्लस्टर में ही ब्रांचों को खोलने फैसला लिया था। इसके अंतर्गत किसी एक इलाके की सभी शाखाएं नहीं खुलती थीं बल्कि किसी एक ब्रांच से ही कई ब्रांचों का कार्य हो रहा था।

पढ़िए-ट्रंप की इस जिद्द के वजह से अमेरिका में जा रही लोगों की जान, पिछले 24 घंटे में 965 की मौत

हालांकि बैंक भले ही खुल गए हैं लेकिन बैंक में अभी भी केवल 50 प्रतिशत लोग ही काम पर रहेंगे। बैंकों में जो 50 फीसदी स्टाफ की मौजूदगी है, उन्हें कैश डिपॉजिट, निकासी, चेक क्लियरेंस, सरकारी ट्रांजेक्शंस और एटीएम के कामों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए।

Related News