प्रथम डोज कोविड टीकाकरण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुईं कार्यकत्रियां

img

महराजगंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार पाने वाली आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि उनकी मेहनत और काम को सम्मान मिला है। इससे उत्साहवर्धन भी हुआ है।
जिले में प्रथम डोज कोविड टीकाकरण की आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 38 आशा कार्यकत्रियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर और पुरस्कृत किया।

MAHARAJ GANJ

प्रतियोगिता की अवधि 30 नवम्बर से 31 दिसम्बर के बीच निर्धारित थी। प्रतियोगिता में जनपद की सभी 12 स्वास्थ्या इकाईयों में कार्यरत सभी आशा कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाली निचलौल की आशा कार्यकत्री मुन्नी देवी ने बताया कि 900 की आबादी वाले अपने क्षेत्र के 700 लोगों को कोविड प्रथम डोज से प्रतिरक्षित करा दिया जिसके एवज में यह सम्मान मिला है।

एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित सदर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत बागापार की सिन्धु देवी ने बताया कि यह सम्मान मेहनत और काम के लिए मिला है। वहीं पर 500 रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित रसूलपुर की आशा कार्यकत्री सीमा देवी ने बताया कि गांव के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को कोविड प्रथम डोज लगवाने के एवज में यह सम्मान मिला है।

इसी प्रकार 500 रुपये व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित सदर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत परासखांड़ की आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी ने कहा कि अपने गांव में टीकाकरण कराने पर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर यह सम्मान मिला।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में ब्लाॅक स्तर पर तीन-तीन तथा जिले स्तर के लिए दो आशा कार्यकत्रियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related News