कर्मियों ने खायी कसम, महराजगंज को टीबी मुक्त कराएंगे हम

img

महराजगंज ॥ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में शिक्षणेत्तर कर्मियों को टीबी मुक्त देश बनाने के लिए बुधवार को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

workers

जिला क्षय रोग अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में राजकीय टीबी क्लीनिक की ओर से आयोजित शपथ कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ने उपस्थित जनों को शपथ दिलायी। लोगों ने शपथ लिया कि क्षय रोग के उन्मूलन के लिए हम अपने समाज को जागरूक करेंगे।

अपने आस-पास के संभावित क्षय रोगी को उपचार कराने के लिए प्रेरित करेंगे तथा टीबी के कलंक को मिटाते हुए समाज को क्षय रोग मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगें।  क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक हरिशंकर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की सोच है कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाया जाए। इसके लिए विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

जिले में पंजीकृत हैं टीबी के 1248 रोगी

ऐसे में यदि आस-पास किसी को टीबी के लक्षण दिखे तो तत्काल जांच कराने एवं सरकारी अस्पताल पर इलाज कराने के लिए प्रेरित करें। यदि कोई भी टीबी रोगी के बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना देता है तो उसे 500 रूपये दिए जाएंगे। टीबी रोगियों को भी बतौर पोषण भत्ता प्रतिमाह 500 रूपये( इलाज चलने तक) दिए जाएंगे। दवा भी बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।

कार्यक्रम में विवेक पांडेय, संदीप त्रिपाठी,ओंकार वर्मा, अतुल दीक्षित, रमेश,गोपाल शाही के अलावा अन्य कर्मचारियों ने भी टीबी मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक हरिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिले में टीबी के कुल 1248 रोगी पंजीकृत हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

टीबी मरीज रखें ध्यान

  • टीबी की दवा बंद न करें।
  • टीबी के साथ कोविड के लक्षण आ रहे हैं तो तुरंत जांच कराएं।
  • दवाओं के साथ चिकित्सक द्वारा बताए गए पौष्टिक आहार का सेवन करते रहें।
  • माॅस्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता के नियम का कड़ाई से पालन करें।
Related News