मजदूरों को 2 महीने तक 5-5 किलो गेहूं मिलेगा FREE, लेकिन ऐसे लोग नहीं ले पाएंगे राशन

img

नई दिल्ली॥ लॉक डाउन की वजह से दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को 2 महीने तक 5-5 किलो गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। प्रवासी मजदूरों की पहचान कर उन्हें वितरण का कार्य प्रदेश सरकार करेगी। प्रवासी मजदूरों को गेहूं वितरण के संबंध में मोदी सरकार ने राज्य को गाइडलाइन भेज दी है।

Ration

इसके साथ ही राज्य में लगभग 44 लाख लोगों के हिसाब से गेहूं का अतिरिक्त आवंटन भी किया गया है। अब प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को मई व जून माह के लिए उन्हें गेहूं का आवंटन करेगी। गेहूं का आवंटन कर के 15 जुलाई तक खाद मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। गेहूं उन श्रमिकों को ही दिया जाएगा जिनका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में शामिल नहीं है।

लॉक डाउन के बाद 1 महीने में महाराष्ट्र, गुजरात, बेंगलुरु, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर राज्य में लौटे हैं। सरकार के पोर्टल पर ही 12 लाख लोगों ने वापसी के लिए पंजीयन करवाया था। ट्रेन व बसों की कमी के कारण सभी लोग वापस नहीं आ पाए हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग पैदल वापस आए हैं। ऐसे में उनकी रिसर्च कर डाटा तैयार करना बड़ी चुनौती है।

पढि़एःकोरोना वायरस- इस देश में मास्क ना पहनने पर होगी 3 साल की जेल, लागू हुआ विश्व का कठोर कानून

राज्य में वर्तमान में 4.46 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा लिस्ट में शामिल है। मोदी सरकार ने इसका 10 प्रतिशत यानी कि 44 लाख लोगों के हिसाब से एकस्ट्रा गेहूं का आवंटन किया है।

Related News