विश्वकप-2019 अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल करने का प्लान था- चहल

img

नई दिल्ली ।। 22 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के सामने मात्र 225 रनों का टारगेट रखा था और इस टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गयी और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 11 रन से जीतकर अपने नाम किया।

भारत की इस यादगार जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अहमद ने शानदार हैट्रिक लगाई। अहमद के हैट्रिक के साथ साथ पूरी टीम ने लाजवाब गेंदबाजी और फील्डिंग का नमूना भी पेश किया।

पढ़िए-शमी ने हैट्रिक पर कहा, माही भाई ने बोला था ‘यॉर्कर फेंको’

टीम इंडिया की जीत में यूँ तो कहने को सभी ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन बात अगर सिर्फ की करे तो, चहल का भी मैच में काफी लाजवाब खेल देखने को मिला। युजवेंद्र चहल ने पूरे मैच में मात्र 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया और एक शानदार कैच भी पकड़ा। हाल में ही स्पोर्ट्स्टार ने चहल से इस जीत के बाद बातचीत की और उनके सबसे पहले उनके द्वारा पकड़े गये कैच के बारे में सवाल किया गया।

युजवेंद्र चहल ने मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहमत शाह का कैच पकड़ा था। कैच के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा कि वह काफी अच्छा कैच था। कुछ लोगों का ऐसा मानना था कि मैं ऐसा कैच नहीं पकड़ सकता लेकिन मैंने ऐसा कर दिखाया। मैंने बस गेंद पर निगाहें बनाए रखी और मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। यह वर्ल्ड कप हैं और आप यहाँ ज्यादा गलतियाँ नहीं कर सकते।

टीम इंडिया के कम स्कोर बनाने पर युजवेंद्र चहल ने अपने बयान में कहा कि ज्यादातर हमारी टीम 340 से 350 के स्कोर बनाती हैं और हम मैच भी जीतते हैं, लेकिन जब आप स्कोर बोर्ड पर 240 या 230 से कम का स्कोर लगाते हैं तो आपको अपने गेंदबाजो पर भरोसा दिखाना होता हैं।

ने सिर्फ 224 रन बनाए थे और टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 67 के साथ साथ केदार जाधव ने भी बढ़िया 52 रनों की पारी खेली थी। चहल ने आगे अपने बयान में कहा कि इस मैच से हमारे लिए कई सारे सकारात्मकपहलू सामने निकलकर आए, खासतौर पर मुश्किल विकेट पर केदार जाधव का रन बनाना। हमे यह पता था कि हम जितना अफगानिस्तान पर दबाव कायम करेगे उतना ही टीम को फायदा पहुंचेगा।

चहल ने आगे बयान में कहा कि उनका मैच में एकमात्र टारगेट ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंद डालना था, ताकि विपक्षी टीम पर दबाव आए। चहल ने आगे अपने बयान में कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल डालना चाहता था, ताकि अफगानिस्तान का रन रेट बढ़े। बाद में पुरानी गेंद के साथ गेंदबाजी करने में काफी सहायता मिल रही थी, जिसका भी हमें फायदा मिला।

युजवेंद्र चहल ने अपने बयान में कहा, कि कुलदीप यादव के साथ रणनीति बनाना टीम के काम आया। चहल ने अंत में कहा कि हमें यह पता था कि वह दबाव कम करने के लिए मेरे और कुलदीप के विरूद्ध रन बनाने जाएगे और यही समय हो सकता था उन्हें आउट करने का। तब मैंने और कुलदीप ने डॉट बॉल डालने का प्लान बनाया। हम दोनों को पता था कि उनका जरुरी रन रेट अगर 6 के ऊपर रहा तब, हमारे पास जसप्रीत बुमराह और शमी उनके रोकने के लिए काफी थे।

फोटो- फाइल

Related News