world record: नाक के इस्तेमाल 21वीं सदी में रचा इति​हास, सात दिनों में दर्ज़ कराया विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम…

img

विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए अक्सर लोग ऐसे—ऐसे कारनामें करते हैं जिनके बारे में शायद ही किसी ने विचार किया होगा। जी हां, आजतक आपने अनेकों विश्व रिकॉर्ड के बारे में सुना होगा। लोग एक से एक अनोखे रिकॉर्ड बनाने के लिए क​ड़ी मेहनत मशक्कत करते है।

ऐसा ही एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड कोलोराडो Colorado के बॉब सलेम bob salem ने रचा हैं। इन्होंने अपनी नाक से ढकेल—ढकेल कर मूंगफली के दाने peanuts को पाइक पीक पर्वत pike peak mountain तक पंहुचा दिया है ऐसा करने में उन्हें 7 दिन लगे। 21वीं सदी में ऐसा करने वाले बॉब पहले शख्स बन गए हैं।

कोलोराडो Colorado के बॉब सलेम bob salem ने अपनी नाक पर Contraption पहना और धक्का मारकर मूंगफली के दाने को पाइक पीक पर्वत पर पहुंचा दिया। इससे पहले भी एक शख्स ने 8 दिनों में ये रिकॉर्ड रचा था 1963 में यूलिसिस बैक्सटर Ulysses Baxter ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।

नाक के कमाल से पहाड़ पर पंहुची मूंगफली

बॉब सलेम ने मैनिटो स्प्रिंग्स Manito Springs के 150 साल के उत्सव के अवसर पर इस अनोखे रिकॉर्ड को करने की ठानी और 9 जुलाई को सुबह 9 बजे से मूंगफली के दाने को पहाड़ की तरफ ढकेलना push up the mountain शुरू कर दिया। कड़ी मेहनत के साथ बॉब 15 जुलाई को सुबह 10 बजे पर्वत के पीक पर पहुंच गए। कोलोराडो के बॉब सलेम ऐसा करने वाले अब तक के मात्र चौथे रिकॉर्ड होल्डर record holder बन गए और आठ दिनों के रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया

नाक से और ऊंची हो गई नाक

सिटी ऑफ़ मैनिटौ स्प्रिंग्स सरकार द्वारा फ़ेसबुक पर साझा किया और बताया की कैसे कड़ी मेहनत और सूझबूझ से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराकर सदी के पहले शख्स बन गये। 53 साल के बॉब बेहद खुश हैं। वो कहते हैं कि “मैनिटौ स्प्रिंग्स जैसा कोई शहर नहीं है। मैनिटौ स्प्रिंग्स के 150वें समारोह का जश्न मनाने के लिए वो बेहद उत्साहित थे।

RTI : LDA की लापरवाही को लेकर आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा, अखिर कब जागेगा नींद से प्राधिकरण

Netflix को लगा बड़ा झटका, तीसरी तिमाही में साढ़े नौ लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने बंद किया सब्सक्रिप्शन

Madhuri Dixit Love Story : माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की लव स्टोरी, 21 साल बिताए साथ, कुछ वक्त एक दूसरे को किया डेट

Related News