पुलिस के हत्थे चढ़ा दुनिया का सबसे खूंखार और इनामी ड्रग्स तस्कर, मिलेंगी अहम जानकारियां

img

कोलंबिया पुलिस ने आखिरकार दुनिया के सबसे खूंखार और करोड़ों के इनामी ड्रग्स तस्कर डायरो एंटोनियो यूसुगा को अरेस्ट कर ही लिया। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने खुद यह जानकारी दी। दरअसल, इवान ड्यूक देश में हो रही आतंकी गतिविधियों को रोकने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि कोलंबिया सरकार ने यूसुगा के बारे में जानकारी वाले को आठ लाख डालर यानी करीब छह करोड़ रुपये और अमेरिका ने 50 लाख डालर मतलब करीब 37 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

ARRESTED

कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे देश में इस सदी में ड्रग्स की तस्करी से निपटने में यह सबसे करारा प्रहार है। इसकी तुलना सिर्फ 1990 में पाब्लो एस्कोबार के पतन से की जा सकती है।’ गौरतलब है कि यूसुगा दुनिया का सबसे खूंखार ड्रग्स तस्कर है। उस पर कई पुलिस अधिकारियों, सैनिकों और राजनेताओं की हत्या का भी आरोप है।

यूसुगा कोलंबिया के हिंसक ड्रग्स तस्करी गिरोह ‘क्लान डेल गोल्फो’ का सरगना है जिस पर सेना और पुलिस दोनों ने इनाम घोषित किया हुआ है। कोकीन की तस्करी के लिए यह गिरोह अमेरिका के भी निशाने पर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने उसे हथियारबंद और बेहद हिंसक गिरोह का नेता करार दिया था जिसमें आतंकी समूह के सदस्य भी शामिल हैं।

अमेरिकी विभाग के अनुसार, क्लान डेल गोल्फो ड्रग्स तस्करी के मागरें, कोकीन प्रसंस्करण की प्रयोगशालाओं और गुप्त हवाई पट्टियों पर नियंत्रण के लिए हिंसा और डराने-धमकाने की तरकीबों का इस्तेमाल करता है। पुलिस ने बताया कि यूसुगा की गिरफ्तारी सुदूरवर्ती पहाड़ों से की गई है। हालांकि, इस कार्रवाई में 34 वर्षीय एक अधिकारी को अपनी जान गंवानी पड़ी

Related News