चिंताजनक: इस मामले में नेपाल और पाकिस्तान से भी पीछे है भारत

img

नई दिल्ली। वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की सूची जारी हो गई है। इस सूची में भारत की स्थिति काफी चिंताजनक है। इस लिस्ट में कुल 116 देशों को शामिल किया गया है। इन 116 देशों में भारत 101वें स्थान पर है। भारत दुनिया के उन 31 देशों में भी शामिल है जहां पर भुखमरी की समस्या बेहद गंभीर मानी गई है। बीते साल ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) की लिस्ट भारत 94वें स्थान पर था। पिछले साल 107 देशों की सूची जारी गई थी।

Global Hunger Index

इस लिस्ट में सिर्फ 15 देश ऐसे हैं जो भारत से पीछे हैं। इनमें पापुआ न्यू गिनीया(102), अफगानिस्तान(103), नाइजीरिया(103), कॉन्गो(105), मोजाम्बिक (106), सिएरा लियोन (106), हैती (109), लाइबेरिया (110), मैडागास्कर (111), डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो (112), चैड(113), सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (114), यमन (115) और सोमालिया (116) जैसे देश शामिल हैं। इतना ही नहीं भारत पाने पड़ोसी देशों नेपाल, बंगलादेश और पाकिस्तान से बह पीछे हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान की रैंक 92, नेपाल की रैंक 76 और बांग्लादेश की रैंक भी 76 है।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पांच से कम जीएचआई स्कोर के साथ चीन, ब्राजील और कुवैत शीर्ष स्थान पर हैं। जीएचआई स्कोर कम होने का मतलब है कि उस देश में भुखमरी का स्तर कम चिंताजनक है। अगर किसी देश का जीएचआई स्कोर ज्यादा होता है तो इसका मतलब है कि उस देश में भुखमरी संकट गंभीर है। यह रिपोर्ट आयरलैंड की एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ ने मिलकर तैयार की है। गौरतलब है कि इससे पहले भारत साल 2015 में 93वें, 2016 में 97वें, 2017 में 100वें, 2018 में 103वें और 2019 में 102वें स्थान पर रहा था। ये रिकॉर्ड्स से साफ पता चलता है है कि भारत में भुखमरी संकट बरकरार है। इसके साथ ही कोरोना काल और खराब अर्थव्यवस्था की वजह से हालात और भी खराब हो गए हैं।

Related News