img

IPL होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए तैयार है। सात जून दो हजार तेईस से इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खिताबी में मुकाबले में भिड़ंत शुरू होगी।

विराट कोहली पुजारा समेत कई अहम प्लेयर पहले इंग्लैंड पहुँच कर मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले सीजन में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को फाइनल मैच खेलना है। उम्मीद है कि इस बार पुरानी गलतियों को भुलाकर टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रहेगी। इसी बीच खबर आ रही है कि लंदन के ओवल में बारिश विलन बन सकती है।

वर्ल्ड ऑनलाइन के अनुसार 7 से ग्यारह जून के बीच बारिश की संभावना है। इस रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल के दौरान पहले तीन दिन यानी सात, आठ और नौ जून को लंदन के ओवल में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

इसके बाद अंतिम दो दिन दस और ग्यारह जून को भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में अगर बारिश ने इस टेस्ट मुकाबले में विलन बनता और मैच रद्द होता है तो कौन सी टीम विनर होगी ऐसा सवाल उठना लाजमी है।

आपको बता दें कि यदि बारिश की वजह मैच रद्द होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही संयुक्त विजेता घोषित कर दी जाएगी। आईसीसी के नियम के मुताबिक फाइनल ड्रॉ या फिर होने की स्थिति में दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा।

इसके साथ ही विजेता को मिलने वाली करीब तेरह करोड़ रुपए की प्राइस मनी भी आधी आधी बांटी जाएगी।

जबकि उपविजेता को प्राइस मनी करीब छह करोड़ रुपए किसी को नहीं दी जाएगी। आईसीसी के नियम के मुताबिक रिजर्व दे का इस्तेमाल उस स्थिति में किया जाएगा जब चार दिन में निर्धारित ओवर से कम फेंके जाते हैं। रिजर्व दे पर बचे हुए ओवर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

--Advertisement--