IND vs NZ- WTC Final का मजा होगा किरकिरा, साउथैंप्टन में अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम!

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम तथा न्यूजीलैंड के मध्य होने वाले WTC के फाइनल मैच से पहले मौसम ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस मैच का मजा मौसम की वजह से फिका पड़ सकता है।

WTC FINAL

ICC WTC का ये निर्णायक मुकाबला इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाने वाला है। लेकिन पहले ही दिन मौसम के तेवर देखकर ये अंदेशा जताया जा रहा है कि बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम की जानकारों के अनुसार साउथटैंप्टन में बारिश हो सकती है।

साउथैंप्टन में बीती रात्रि से ही वर्षा गिरने का दौर जारी है। आज भी बारिश होने का पूर्वानुमान भी है। जिसके बावजूद मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के आसार बने रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक साउथैंप्टन में धूप बहुत कम रहेगी। जिसके चलते बारिश के बाद ग्राउंड सूखने में देरी हो सकती है। हालांकि रविवार से वर्षा से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही। सोमवार, मंगलवार को फैंस को कुछ राहत मिलेगी। जब वो बिना किसी देरी के मैच का लुत्फ ऊठा सकेंगे।

Related News