शी जिनपिंग को हुआ कोरोना? मंच पर हुआ कुछ ऐसा, दहशत में आ गए आस-पास के लोग

img

नयी दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग के नजदीक शेन्जेन में कम्युनिस्ट पार्टी के भाषण के दौरान उन्हें बार-बार तेज खांसी आ रही थी। भाषण के अंतिम 10 मिनट में उनकी खांसी इतनी बढ़ गई कि उन्हें अपना उद्बोधन कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

Xi Jinping

मंच पर हड़कंप की स्थित पैदा हो गई। मीडिया के सभी कैमरे राष्ट्रपति से दूर हो गए, हालांकि कैमरे पर शी जिनपिंग के खांसने का ऑडियो लगातार रिकॉर्ड होता रहा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह खबर तेजी से फैल रही है कि कहीं शी जिनपिंग कोरोना वायरस की गिरफ्त में तो नहीं आ गए हैं। हालांकि, वहां की सरकारी मीडिया ने जिनपिंग के स्वास्थ्य को लेकर कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की है।

कैरी लैम आईं दहशत में

हांगकांग के एक अखबार ने लिखा है कि शेन्जेन में हुई घटना शी जिनपिंग की खांसी से चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लैम इतनी दहशत में आ गईं कि उन्होंने शी जिनपिंग से दूरी बना ली।

खांसी के कारण रोकना पड़ा लाइव भाषण

सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी पर जिनपिंग के भाषण का लाइव टेलिकॉस्ट किया जा रहा था। जब उन्हें खांसी आने लगी तो टीवी चैनल बार-बार उनकी खांसी वाले विजुअल को काटना शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान आडियो में उनके खांसने की आवाजें सुनाई दे रही थीं। एक ऐसा विजुअल भी दिखाई दिया जिसमें शी जिनपिंग अपने मुंह पर हाथ रखे हुए थे।

कोरोना संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि नहीं

ऑडियो में राष्ट्रपति जिनपिंग अपने गले को साफ करने के लिए पानी से गलाला करते भी सुनाई दिए। इसके बाद से ही तेजी से अफवाह फैल रही है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हॉन्ग कॉन्ग की लोकतंत्र समर्थन एपल टीवी ने भी दावा किया है कि जिनपिंग खांसी के कारण अपना दौरा स्थगित कर वापस पेइचिंग चले गए हैं।

लोगों के बीच बिना मास्क के दिखे जिनपिंग

एपोक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सीधा सवाल किया है कि क्या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोरोना से संक्रमित हैं? वे दक्षिणी चीन की यात्रा के दौरान शेन्जेन पहुंचे थे। यहां उनको लोगों के बीच बिना मास्क पहने देखा गया था। हालांकि, इस दौरान वे लोगों से कुछ दूरी पर खड़े हुए दिखाई दिए थे।

क्या कुछ छिपा रहा है चीन?

चीन में आधिकारिक तौर पर हर दिन लगभग 10 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, कई विशेषज्ञों को चीन के इस आंकड़ों पर संदेह है। चीन ने पहली बार अपनी विकासदर को कम होने का अनुमान जताया है। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि चीन वास्तविक आंकड़ों को छिपाकर गलत जानकारी साझा कर रहा है।

Related News