इतने कम कीमत में Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Smart Band 3i, जानें क्या है खास फीचर्स व कीमत

img

नई दिल्ली। स्मार्ट बैंड के शौंकिन यूजके के लिए खशखबरी वे यूजर्स जो स्मार्ट बैंड की कीमत अधिक हो के कारण अपना शौंक पूरा नहीं कर पाते है अब उन्हें अपनी खुशीयों के समझौता नहीं करना पड़ेगा। जी हां आपको बता दे की, चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में नया स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है। Mi Smart Band 3i में 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस दिया गया है। कंपनी ने 20 दिन बैटरी बैकअप का दावा किया है।

राष्ट्रीय लोकदल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा प्रहार कहा…

चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में नया स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है. ये Mi Band HRX का अगला वर्जन है और इसे Mi Smart Band 3i का नाम दिया गया है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है और इसके लिए प्री ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं। कंपन की ऑफिशिल वेबसाइट से इसे प्री ऑर्डर किया जा सकता है।

कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीण चैकीदार संघ के अध्यक्ष समेत अन्य

शाओमी ने कहा है कि Mi Band 3i खास तौर पर भारतीय कस्टमर्स के लिए बनाया गया है. इस Mi Band 3i फिटनेस बैंड में 1.9cm की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन में टच सपोर्ट भी है। Mi Smart Band 3i की बैटरी लाइफ के बारे में कंपनी ने कहा है कि इशमें 110mAh की बैटरी है जो 20 दिन का बैकअप देगी। इनमें स्टेप्स और कैलरी ट्रैकिंग से लेकर नोटिफिकेशन फीचर्स शामिल हैं। इसे आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Paytm KYC यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी बना रही ये बड़ी योजना, जाने इसके कारण, फिचर्स व टिप्स

कंपनी ने कहा है कि इसमें Find Device का भी एक ऑप्शन दिया गया है। इस फीतर के तहत पेयर्ड फोन को ढूंढ सकते हैं। Mi Smart Band 3i 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है। यानी इसे 50 मीटर डेप्थ तक 10 मिनट तक रखा जा सकता है।http://www.upkiran.com

Related News