Xiaomi लांच करने जा रहा अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत होंगे ये फीचर्स

img

टेक डेस्क। इस साल स्मार्टफोन बाजार में कई कंपनियों ने इनोवेशन के साथ डिवाइस उतारे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में फोल्डेबल फोन रहे। इस साल स्मार्टफोन कंपनी Samsung और Motorola के बाद अब Xiaomi ने फोल्डेबल फोन को बाजार में उतारने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कंपनी जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल बाजार में उतार सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं ​की गई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi ने फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट फाइल किया है। जो कि Clamshell डिजाइन के साथ काफी हद तक Motorola Razr से मिलता-जुलता है। सबसे खास बात है कि Xiaomi के फोल्डेबल फोन में यूजर्स को पॉप-अप सेल्फी कैमरे की सुविधा मिलेगी।

रिपोर्ट के जरिए सामने आई पेटेंट इमेज में फोन का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिखाया गया है। बता दें कि Xiaomi को clamshell डिजाइन फोल्डेबल के लिए पिछले हफ्ते WIPO का अप्रूवल भी प्राप्त हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi का फोल्डेबल फोन ट्रेडिशनल फ्लिप फोन की तरह होगा। फोल्ड होने के बाद फोन की सेकेंडरी स्क्रीन पर यूजर्स नोटिफिकेशन देख सकेंगे। पेटेंट में दी गई इमेज को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन में अनफोल्ड होने पर नॉच दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- शौच करने जा रही 15 वर्षीय नाबालिग का पीछा करते पहुंच गया युवक, जब लोगों ने सुनी चीख़ने की आवाजें तो…

Related News