YES BANK के ग्राहकों के लिए आई ये अच्छी खबर!

img

नई दिल्ली॥ सरकार ने निजी क्षेत्र के चौथे बड़े बैंक YES BANK लिमिटेड के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे उसके ग्राहकों को निकासी की छूट मिल सकती है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 के तहत यह अधिसूचना जारी की गई है और बैंक के लिए नए निदेशक मंडल का गठन किया गया है।

भारतीय स्टेट बैँक के पूर्व मुख्य वित्त अफसर एवं उप प्रबंधन निदेशक प्रशांत कुमार को पुनर्गठित यश बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 5 मार्च को YES BANK पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपए ही निकाल सकता था।

पढ़िए-हिंदुस्तान में Corona से पीड़ित लोगों की संख्या चौंकाने वाली, जानकर दंग रह जाएंगे आप, जारी हुए ये हेल्पलाइन नंबर

अधिसूचना के मुताबिक, YES BANK से निकासी पर लगी रोक तीन कार्यदिवसों में हट दी जाएगी और बैंक के लिए नियुक्त प्रशासक सात दिनों में कार्यालय खाली कर देंगे। पुनर्गठन बैंक की अधिकृत पूंजी 6200 करोड़ रुपए होगी और इसके शेयर का मूल्य 2 रुपए होगा। अधिकृत शेयर पूंजी 200 करोड़ रुपए बनी रहेगी।

Related News