बाबा रामदेव ने CAA विरोध का किया समर्थन, कहा- आंदोलन करना अच्छी बात

img

नई दिल्ली॥ सीएए को लेकर राजनीतिक बयान बाजियां बदस्तूर जारी हैं। लेकिन अब इस मसले पर देशभर के जानी मानी हस्तियां भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हो गए हैं। बाबा राम देव ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बाबा राम देव ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शनों पर प्रश्न उठाया हैं। योग गुरू रामदेव ने कहा कि आंदोलन करना अच्छी बात है लेकिन इसमें हिंसा नहीं होनी चाहिए। देखा जाए तो योग गुरू ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों का समर्थन किया है। रामदेव ने कहा कि हर समय आजादी के नारे लगाना ठीक नहीं।

योग गुरू ने कहा कि नेहरू और भगत सिंह वाली आजादी की बात की जाती है तो समझ आता है लेकिन जब यह जिन्ना वाली आजादी के नारे लगते हैं तो ये देश के साथ गद्दारी है। रामदेव इतने भर से नहीं माने। उन्होंने छात्रों को भी  सलाह दे डाली। बाबा ने कहा कि हर वक्त जनांदोलनों में जुटा रहना ये छात्रों का कार्य नहीं है।

पढ़िए-आधी रात को पत्नी के कमरे से आ रही थी अजीब आवाजें, जब पति ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़ गए होश

Related News