अब योगी सरकार बदलने जा रही इस रेलवे स्टेशन का नाम, मु्ख्यमंत्री ने किया ऐलान

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य की योगी सरकार एक और रेलवे स्टेशन (Railway Station) का नाम बदलने जा रही है। लखनऊ-वाराणसी रेल खण्ड पर प्रतापगढ़ के बादशाहपुर के मध्य मौजूद दांदूपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) अब ‘मां बाराही देवी धाम’ कहलाएगी।

cm yogi adityanath

मोदी सरकार की सहमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दे दी है। अब जल्द ही नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। सीएम ऑफिस इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी।

सीएम ऑफिस से जारी ट्वीट में कहा गया है कि जनआकांक्षाओं का सम्मान करते हुए सीएम योगी ने दांदूपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) का नाम परिवर्तित कर ‘मां बाराही देवी धाम’ किये जाने की सहर्ष इजाजत दी है। प्रतापगढ़ जिल की रानीगंज तहसील के दांदूपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) का नाम बदलने की मांग लंबे वक्त से की जा रही थी।

यहां कई ट्रेनों का होता है ठहराव

लखनऊ-वाराणसी रेल खण्ड पर स्थित दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर समेत कई रेलगाड़ियों का विश्राम होता है। यहां काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी और पीवी ट्रेन का विश्राम होता है।

 

Related News