विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनावी मोड में आई योगी सरकार, कर रही है ये काम

img
लखनऊ। यूपी सरकार पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। हर मंत्रालय को 2017 से पूर्व और उसके बाद के कामों के तुलनात्मक सूची बनाने के लिए कहा गया है। इस कार्य को 15 दिन में तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद मंत्री तुलनात्मक अध्ययन कर लोगों को सपा सरकार और खुद के कामों के बारे में विस्तार से बता सकेंगे।
YOGI

मंत्री खुद कामों के बारे में बताएंगे

प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने बताया कि हर विभाग और मंत्रालय को यह तुलनात्मक कामों की सूची बनाने के लिए आदेशित किया गया है। इसके साथ ही समय-सीमा भी दी गयी है। यह सूची बन जाने के बाद हर मंत्री खुद अध्ययन करते हुए कार्यकर्ताओं को अपने विभाग के कामों के बारे में बताएगा, जिससे लोगों को योगी सरकार के कामों को तुलनात्मक ढंग से बताया जा सके। इससे बार-बार अखिलेश यादव अपने कामों झूठी फेहरिस्त निकालते रहते हैं,उसकी काट आसानी से की जा सकेगी। लोग भी तुलनात्मक ढंग से कामों को जानना चाहते हैं, उन्हें भी बताने में आसानी होगी।
Related News