कई शहरों में लॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 13 मार्च से होगा॰॰॰

img

लॉकडाउन की फर्जी खबरों के बीच कोविड-19 राष्ट्र के कई प्रदेशों में फिर से अपना नया रूप दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि होली में ये वायरस और भी फैलेगा। इसीलिए यूपी सरकार ने दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए सख्ती कर दी है। 07 मार्च को राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को कहा कि यूपी में ज्यादा संक्रिमत प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी।

CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश सरकार ने फोकस टेस्टिंग के तहत प्रदेश में 13 मार्च से 27 मार्च तक जांच अभियान चलाने को कहा है। अपर मुख्य सचिव ने आगे कहा कि सोमवार को महिला दिवस के मौके पर राज्य में औरतों के लिए अनूठी पहल की जा रही है। जिलों में तीन वैक्सीन बूथों पर केवल महिला स्वास्थ्य कर्मी होंगी। इन बूथों पर 60 साल से ज्यादा की महिलाओं और 45 से 60 साल की महिलाएं जिन्हें पहले से चिन्हित किया गया है और गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उनका भी टीटाकरण भी किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने आगे बताया कि शनिवार को 1,08,486 सैंपल की जांच हुई। अब तक 32,086,306 सैंपल की जांच की गई है। वैक्सीन को लेकर कहा कि निजी अस्पतालों में वैक्सीन का दाम 250 रुपये रखा गया है। इससे अधिक यदि मांगा जाए तो CMO से शिकायत करें।

क्या है फोकस टेस्टिंग अभियान

अपर मुख्य सचिव के अनुसार 13 से 27 मार्च से 15 दिनों के लिए फोकस टेस्टिंग अभियान चलाया जाएगा। इस मिशन में रंग, पिचकारी बेचने वाले, ढाबा रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले लोगों की टेस्टिंग की जाएगी।

 

 

Related News