ट्रिपल तलाक पीड़ितों को हर साल 6000 रुपए देगी योगी सरकार, दी जाएगी नौकरी

img

उत्तर प्रदेश ॥ यूपी के सीएम योगी ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं और हिंदू परित्यक्ताओं के लिए पेंशन का प्रस्ताव लेकर आए हैं। नए साल में योगी सरकार प्रति वर्ष ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं और हिंदू परित्यक्ताओं को 6 हजार रुपए देने जा रही है।

सूचना के अनुसार, 500 रुपए मासिक के तौर पर यह रकम ट्रिपल तलाक से पीड़ित और पतियों से परित्यक्त औरतों को दी जाएगी। सरकार ने इस योजना का पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसे अगले कैबिनेट में लाने की पूरी तैयारी है। फिलहाल ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं और हिंदू परित्यक्ता औरतों की 5,000 की लिस्ट तैयार है जिन्हें मार्च के अंत तक पहली किश्त दी जाएगी।

बीते सितम्बर में ही यूपी के सीएम योगी ने ऐलान किया था कि ट्रिपल तलाक पीड़िताओं के साथ-साथ सभी धर्मो की पति द्वारा त्यागी गई महिलाओं को 6 हजार रुपये सालाना सहायता राशि दी जाएगी। उस दौरान ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं के साथ बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि सरकार ट्रिपल तलाक पीड़िताओं की नि:शुल्क पैरवी करेगी।

पड़िए-सोनिया गांधी की तस्वीर से की गई है छेड़छाड़, हकीकत जानकर आप खुद रह जाएंगे हैरान

साथ ही उन्होंने कहा था कि पीड़ित महिलाओं के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, पात्रता के मुताबिक, उनको केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास के लिए 6 हजार रुपये सालाना अनुदान देने की योजना भी बनेगी। वहीं शिक्षित महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। बीमा योजनाओं का लाभ ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को दिया जाएगा।

Related News