UP में केन्द्र की तर्ज पर भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए ये काम करेगी योगी सरकार, बैठक के बाद हुआ फैसला

img

लखनऊ, 03 सितम्बर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के विभागों एवं उपक्रमों में भर्ती परीक्षाओं को नियमित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार की तरह राज्यों में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए एक एजेंसी का गठन किया जाए।

yogi
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सरकारी कार्यों को समयबद्ध ढंग से ई ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए। निर्धारित प्रक्रिया के तहत शासकीय कार्यों में त्वरित निर्णय किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय मुख्यालय सहित अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावली सात दिन से अधिक लंबित ना रहे। किसी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली लंबित रहने पर सभी संबंधित स्थलों पर जवाबदेही तय की जाए।

इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की समय से एक नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई की नियमित समीक्षा की जाए। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए।

Related News