योगी सरकार का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात हुए इन अफसरों का तबादले

img

उत्तर प्रदेश ।। सीएम योगी सोमवार देर मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इसके तहत संजय प्रसाद व आलोक कुमार-तृतीय मुख्यमंत्री योगी के सचिव बने। वहीं भूसरेड्डी को फिर से गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

सीएम योगी ने अपने कार्यालय में सचिव स्तर के अफसरों के रिक्त दोनों पदों पर तैनाती के साथ 20 IAS व चार PCS अफसरों को इधर से उधर किया है। इनमें लखनऊ के मंडलायुक्त अनिल गर्ग भी हटा दिए गए हैं। उनके स्थान पर मुकेम कुमार मेश्राम को तैनाती दी गई है।

पढ़िए-इस मामले में धरना दे रहे 50 सपाई अरेस्ट, कार्यकर्ताओं ने लगाए ये गंभीर आरोप

1996 बैच के IAS अफसर अनिल गर्ग को योगी सरकार आने के बाद अप्रैल 2017 में लखनऊ का मंडलायुक्त बनाया गया था। दो वर्ष चार महीने बाद अनिल को हटाकर राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के पद पर कानपुर भेजा गया है। उनकी जगह 1995 बैच के IAS अफसर व सचिव चिकित्सा शिक्षा मुकेश कुमार मेश्राम लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं।

प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी को फिर से गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। शासन ने गन्ना आयुक्त मनीष चौहान का तबादला खाद्य आयुक्त के पद पर कर दिया है। मनीष के पहले भी भूसरेड्डी गन्ना आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा महेंद्र बहादुर सिंह को अपर आयुक्त गन्ना बना दिया गया है।

इस बार प्रदेश सरकार ने जल निगम की व्यवस्था में बड़ा किया है। निगम के प्रबंधन की पूरी व्यवस्था IAS अफसरों के हवाले कर दी है। शासन ने जल निगम का नया प्रबंध निदेशक वरिष्ठ IAS अफसर विकास गोठलवाल को बना दिया है।

फोटो- फाइल

Related News