योगी सरकार की कोरोना को लेकर अनूठी पहल, जनता भी मिलकर करेगी ये काम, मिलेगा पुरस्कार

img
प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने, इंतजामों को बेहतर बनाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से योगी सरकार एक अनूठी पहल शुरू करने जा रही है। इसमें बेहतर इलाज व्यवस्था के लिए लोगों की रायशुमारी ली जाएगी। लोग अपना सुझाव दे सकें इसके लिए व ट्सएप मोबाइल नम्बर और ई-मेल जल्द जारी किया जाएगा।
cm yogi adityanath
एक-​एक मिनट के सबसे अच्छे 100 वीडियो बनाने वालों को 10-10 हजार का पुरस्कार
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि इस पहल के जरिए लोगों को कोरोना के बारे में, इसके संक्रमण से बचने, सावधानियों और इससे सम्बन्धित अन्य विषयों को लेकर एक-एक मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा। सबसे अच्छे 100 वीडियो का चयन कर, इसे भेजने वालों को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
150 शब्दों में सबसे बेहतर सुझाव देने वाले दस लोगों को भी मिलेगा इनाम
उन्होंने बताया कि इसी तरह हम लोगों से उनके विचार-सुझाव मांगेगे। इसे उन्हें 150 शब्दों में बताना होगा। इसमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश में जो किया जा रहा है, उसके अतिरिक्त और क्या किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को क्या करना चाहिए, इस पर अपनी राय देनी हागी। इसमें भी जो 10 सुझाव सबसे बेहतर माने जाएंगे, उन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सरकार आम जनता से मिले इन सुझावों पर अमल करेगी, जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई और प्रभावी तरीके से लड़ी जा सके तथा इसका संक्रमण रोकने में मदद मिले।
पल्स पोलियो की तर्ज पर 5 से 10 जुलाई के बीच कोरोना सर्वेक्षण अभियान
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में 5 से 10 जुलाई तक के लिए एक सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिस तरह पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाता है, उसी तरह यह कोविड का सर्वेक्षण अभियान होगा। इसमें टीमें गांवों में हर ग्राम सभा और शहरों के हर वार्ड में पहुंचेंगी। मेरठ मंडल में इसे जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही शुरू किया जाएगा। लेकिन, प्रदेश के अन्य मंडलों में यह अभियान पांच जुलाई से चलाया जाएगा।
व्यापक सर्वे करेंगी टीमें, लोगों का पूछेंगी हालचाल 
उन्होंने बताया कि टीमें व्यापक सर्वे करेंगी और लोगों का हालचाल पूछेंगी। अगर कोई को-मोरबिडिटी की अवस्था में है, डायबिटीज, किडनी, ब्लड प्रेशर आदि का कोई मरीज है तो उनके बारे में टीमें पूछेंगी। बुजुर्गों के बारे में जानकारी की जाएगी। हम यह पूरा सर्वे करवाएंगे और जिन लोगों में कोई भी लक्षण आ रहे हैं उनका भी पूरा सर्वे करवाया जाएगा। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related News