SBI की इस योजना से घर बैठे कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए कैसे

img

नई दिल्ली॥ अगर आप भी घर बैठे रुपए कमाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक की एक तरकीब से आप मोटी कमाई कर सकते हैं। वो भी घर बैठे।

Monay 1

खबर के मुताबिक, आप भारतीय स्टेट बैंक की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर महीने एक फिक्स्ड कमाई होती रहेगी। इस योजना के जरिए आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। कोई भी ग्राहक अगर इस स्कीम में पैसा लगाता है तो उसको हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होती रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक के इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक एन्युटी के लिए जमा किया जा सकता है।इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है।

अगर 60 बरस तक आपको हर माह 5 हजार रुपए की मासिक आय चाहिए तो बैंक आपको बताएगा कि आपको कितनी राशि जमा करनी है। हालांकि, डिपॉजिट रकम 25 हजार रुपए से कम नहीं होने चाहिए। हालांकि, इसकी अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं। यह डिपॉजिट स्कीम 36/ 60/ 84 या 120 माह के लिए उपलब्ध है। आपकी मासिक इनकम पैसे जमा करने की अवधि और मूलधन पर निर्भर करेगा।

पढि़ए-भारतीय सेना ने इस जगह मार गिराए दो आतंकी, इंटरनेट सेवा हुई बंद

इस योजना में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है। जमाकर्ता एन्युटी में जमा राशि के 75% के बराबर राशि के ओवरड्राफ्ट और लोन सुविधा का लाभ उठा सकता है। वहीं यदि मैच्‍योरिटी अवधि की बात करें तो इसमें आप 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यदि खाताधारक की मृत्‍यु एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम की मैच्‍योरिटी से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को रुपए निकालने की इजाजत है। इस स्कीम का लाभ कोई भी ले सकता है। इसमें व्यक्तिगत या ज्वाइंट अकाउंट, बालिग और नाबालिग भी खोल सकते हैं। इस योजना को दूसरे ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर, टीडीएस के नियम एफडी के नियमों के आधार पर ही होंगे।

Related News