2 दिनों तक नहीं ले पाएंगे फल और सब्जी, बंद रहेगी, जानिए वजह

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 का प्रभाव निरंतर जारी है। पूरा विश्व इस संकट की चपेट में है। इस बीच दिल्ली के गाजीपुर फल और सब्जी मंडी 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। दरअसल सब्जी मंडी के 2 बड़े अफसर APMC के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसी लिए सैनेटाइजेशन के लिए सब्जी मंडी को 2 दिनों के लिए बन्द किया गया है। सब्जी मंडी के चेयरमैन से खबर के अनुसार, दफ्तर को सोमवार को पहला केस पॉजिटिव आने के बाद बंद कर दिया गया। कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाजार को सैनेटाइजेशन के लिए बंद किया गया है। फल-सब्जी मण्डी को अगले 2 दिनों में सैनेटाइज किया जाएगा।

खबर हो कि राजधानी दिल्ली में गाजीपुर फल व सब्जी मण्डी से पहले आजादपुर मंडी में कार्य करने वाले व्यापारियों में भी कोविड-19 संक्रमण पाया गया था। इसके बाद दिल्ली सरकार और प्रशासन ने महामारी से बचाव के इंतजाम तेज कर दिए थे। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के अभी तक करीबन आठ हजार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 5034 मामले अब भी सक्रिय मामले हैं। वहीं 2858 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 106 है।

पढ़िए-मां क्वारंटाइन, पिता की मौत, बच्चा 10 दिनों से अकेला

Related News