वाइट हाउस का खुलासा- इंडिया दौरे के दौरान ट्रंप की बेटी इवांका से इस युवा भारतीय बिजनेसमैन ने की बड़ी डील!

img

नई दिल्ली॥ US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की हिंदुस्तान यात्रा के दौरान OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने उनसे मुलाकात की। ट्रम्प और रितेश अग्रवाल के बीच हुई एक छोटी से मुलाकात में अहम डील हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत में रितेश ने ट्रम्प से अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बातचीत की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस द्वारा दी गई खबर के मुताबिक, रितेश अग्रवाल ने ट्रम्प से वादा किया है कि वह आने वाले सालों में US में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे।

खबर के मुताबिक, OYO के फाउंडर ने कहा कि हम जल्द ही इवांका ट्रम्प के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, जो टेक्सास, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा में लोगों को सैकड़ों नौकरियां देगा। बता दें कि इवांका ट्रम्प अपने पिता प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की एक दिग्गज सलाहकार होने के साथ-साथ एक सफल कारोबारी भी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश अग्रवाल ने बताया कि US प्रेसिडेंट ट्रम्प उनकी कंपनी के बारे में जानते हैं और प्रेसिडेंट ने उनसे कहा यह कोई छोटी कम्पनी नहीं है।

OYO के फाउंडर ने ये भी दोहराया कि यूएस में अपने बीते 8 महीनों में उन्होंने हर दिन एक होटल खोला है। सॉफ्टबैंक समर्थित OYO ने मार्च 2019 में US बाजार में प्रवेश किया। जून 2019 में आधिकारिक लॉन्च के दौरान OYO ने कहा था कि वह 300 डॉलर का निवेश कर रही है। OYO हिंदुस्तान में भी अपनी पकड़ बना चुका है। हिंदुस्तान के छोटे शहरों तक OYO की मौजूदगी है।

पढ़िए-अमेरिका को रास नहीं आया भारत दौरा, मोदी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं ट्रंप?

Related News